
मुंगेली – महज नोटिसो के दौर में उनको नजर अंदाज करते जमीन दलाल अपने काम में लगे हुए है वही पालिका प्रशासन और प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद भी कार्यवाही के नाम पर महज आश्वासन ही मिलते नजर आ रहा है,, कहने को तो जिम्मेदार अधिकारी अपने काम लगे हुए है और नोटिस पर नोटिस तो जारी कर रहे है किन्तु उन कागजो का जमीन दलालो पर कोई असर होता नजर नहीं आ रहा है।और उनका काम नोटिसो के बाद और जोरशोर से चल रहा है…
जिसका हालिया उदाहरण 27 फ़रवरी से 6 मार्च तक चलने वाले 108 कुण्डी यज्ञ में भी देखने को मिला,, ज़ब प्रसिद्ध कथा वाचक के आगमन वाले दिन धड़ल्ले से जिस प्लाटिंग पर रोक लगाने का आदेश जारी करते हुए नोटिस जारी किया गया था,, उसका पम्पलेट लोगो को वितरित किया जा रहा था,, और प्रशासन मुकदर्शक बन तमाशा देखने मजबूर था…
ऐसी स्थिति ज़ब उप मुख्यमंत्री के जिले में ही हो तो अन्य जगहों का भगवान ही मालिक है,, बहरहा देखना होगा कि कब प्रशासन अपनी कुम्भकर्णी नींद से जागे,, और जरूरत मंदो और गरीब किसानो के साथ खिलवाड़ करने वाले इन जमीन दलालो पर शिकजा कसे।