

रायपुर – विकसित भारत यूथ आइकन के लिए छत्तीसगढ़ से भिलाई tims के फाउंडर को निमंत्रण आना प्रदेश के लिए गर्व की बात रही। प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के जिस विकसित स्वरूप की कल्पना की है, उसमे युवाओं का एक बढ़ा योगदान नजर आने लगा है.. इसी कड़ी मे प्रदेश का भी एक योगदान सामने आया है..
नयी दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित हुआ ग्रैंड इवेंट…भारत सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय ने किया यशवंत साहू का चयन…छत्तीसगढ़ के इकलौते पत्रकार जिनका चयन विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के लिए चयन…Special Attendee के तौर पर बुलाए गये यशवंत साहू…देशभर से 400 स्पेशल अटेंडिज का चयन…देशभर से 3000 पार्टिसिपेंट, जिनके बीच यूथ आइकान के तौर पर यशवंत हुए शामिल…12 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी होंगे शामिल…पहले दिन खेल एवं युवा कल्याण केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया हुए शामिल…छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी हुए शामिल, युवाओं को किया संबोधित…विकसित भारत के लिए दस कैटेगरी तय किए गये हैं…