
मुंगेली – नगर पालिका चुनाव को लेकर पार्षद एवं अध्यक्ष पद के दावेदारों का उठा पटक शुरू होने लगा है,, अपने अपने समीकरण बैठने की जुगत मे लगे दावेदारो की एक लंबी फेहरिस्त नजर आने लगी है,, जहाँ कांग्रेस से अध्यक्ष पद के दावेदारों मे रोहित शुक्ला पार्षद एवं सभापति सुभाष वार्ड के नाम की चर्चा जोरो पर है वही अन्य दावेदारों के नाम भी सामने आ रहे है, वही भाजपा से अध्यक्ष पद के दावेदार मे राम शरण यादव का नाम सामने आने की प्रबल संभानाये नजर आ रही है,, बहरहाल दोनों पार्टियों से किसकी किस्मत चमकेगी ये तो आनेवाला समय बताएगा।