

मुंगेली – आगामी नगर पालिका के लिए कांग्रेस पार्टी से दावेदारो के सोमवार से आवेदन देने की प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है। जिसको लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय में तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उक्त जानकारी देते हुए जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा ने बताया कि आगामी सोमवार 13 जनवरी को नगर पालिका मुंगेली पर्यवेक्षक राजेंद्र शुक्ला आ रहे है। जो भी ’अध्यक्ष एवं पार्षद के दावेदार कांग्रेसी साथी है वह अपना बायोडाटा तैयार करके ’दोपहर 2ः00 बजे’ में बैठक में उपस्थित होकर इस फॉर्मेट में अपना बायोडाटा दे सकते हैं ।