
मुंगेली – नगर पालिका चुनाव को लेकर पार्षद एवं अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने के इक्छुक दावेदारो मे कुछ ऐसे भी है जो वर्तमान मे पालिका के जनप्रतिनिधि भी रहे,, जिसको लेकर जनता के मन मे कुछ सवालों का पुलिंदा भी उठने लगा है,, जो 5 सालो मे वार्ड की तरफ झाँकने भी न आये हो वो एक बार फिर ताल ठोकने का मन बनाने लगे है,, उनके 5 वर्षो के कार्यकाल के दौरान कुछ तो ऐसे भी वार्ड रहे है जहाँ विधानसभा और लोक सभा चुनाव के दौरान उन्हें जनता का विरोध भी झेलना पड़ा था,,

वही गंदगी के मामले मे भी कई एक वार्ड ऐसे रहे है जो गंदगी के मामलो पर अगर इनाम दिया जाता तो इनका नंबर पहला रहता। दोनों पक्ष की तुलनात्मक स्थिति देखी जाये तो दोनों तरफ से ऐसे दावेदार नजर आ रहे है जो 2 से अधिक बार इस पद पर बैठ चुके है और एक बार फिर किस्मत आजमा सकते है।