
मुंगेली – विकास कुछ दिनों से कुम्भकर्णनी से जाग उठा है जैसे जैसे निकाय चुनाव नजदीक नजर आ रहा है वैसे वैसे सड़क नाली बोर खनन के कामों मे तेजी आने लगी है जो विकास बीते साढ़े चार सालो मे सोया था उसका इस कदर जागना नगर वासियो के लिए किसी अचम्भे से कम नहीं।
नगर वासियो से चर्चा के दौरान यह सुनने को मिला की चुनावी समीकरण की जुगत बैठाने पालिका के जनप्रतिनिधि एवं एड़ी चोटी एक करने मे लगे है,, जिसका ये परिणाम है कि साढ़े चार सालो से विकास की बाट जोहे नगर मे अब विकास की गंगा बहने लगी है…
पूछ रही जनता – नगर के विकास एवं सौंदर्यकरण को लेकर जो कार्य पूर्व मे कराये गए, उसका जीवंत उदाहरण गोल बाजार का मेन रोड़ रहा,, जहाँ के छोटे व्यापारियों के सामने रोजी रोटी की समस्या ख़डी हो गयी थी जिस और आज तलक किसी का ध्यान नहीं गया,, जिनको भरे बरसात मे उनकी जगह से बेदखल किया गया था…