

मुंगेली – विगत एक साल से ऊपर जिला अध्यक्ष के रिक्त पद पर पथरिया के घनश्याम वर्मा के नाम पर मुहर लगने के साथ ही सारी अटकलो मे विराम लग गया,, आगामी चुनाव को देखते हुए इस फैसले को काफी अहम मना जा रहा है,,
घनश्याम वर्मा की नियुक्ति से उनके समर्थको मे हर्ष व्याप्त है,, वही श्री वर्मा ने अपनी नियुक्ति को लेकर उन्होंने कहा कि आलाकम द्वारा किये गए भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करुँगा,, उन्होंने कहा कि आनेवाले नगरी निकाय चुनाव एवं पंचायत चुनाव मे पार्टी एक जुट होकर चुनाव लड़ेगी,, और जिले मे कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाएगी।