

मुंगेली – आगामी गर्मी को देखते हुए वार्ड मे पानी कि समस्या को लेकर नव निर्वाचित पार्षद गौरी श्रवण सोनकर ने पंडित दीन दयाल वार्ड मे 1 बोर मे पम्प लगवाया।
गौरतलब हो की दीन दयाल वार्ड के कुछ हिस्से ऐसे है जहाँ बारहो महीने पानी की किल्ल्त रहती है जिसको लेकर वार्ड वासियो द्वारा कई बार जिला मुख्यालय का रुख भी किया जा चूका था,, किन्तु कोई सकारात्मक पहल नजर नहीं आई थी,, वार्ड वासियो के अनुसार अपनी समस्याओं से कई बार अवगत कराया गया था,, जिस पर कोई पहल नजर नहीं आई थी। और खनन के बाद भी वार्ड वासी पानी कई किल्ल्त झेल रहे थे। जनसंपर्क के दौरान वार्ड वासियो की समस्याओं से अवगत होकर पार्षद ने वार्ड वासियो की मांग को पुरा किया। इस अवसर पर नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने बोर का पूजा कर वार्ड वासियो को सौगात दिया,, इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला, श्रवण सोनकर, अभिलाष सिंह, अक्षय लहरे, सहित बडी संख्या मे वार्ड वासी उपस्थित रहे।