
मंगेली – पालिका चुनाव की सरगर्मी खत्म होने के बाद अब नगर मे उपाध्यक्ष पद को लेकर दावपेच शुरू हो गया है,, कही कही ऐसे कयास भी लगाए जा रहे की उपाध्यक्ष पद की डगर बहुमत के बाद भी कांग्रेस के लिए आसान नहीं है.अपूस्ट जानकारी के मुताबिक भाजपा ने भी एड़ी चोटी का जोर लगा दिया,, ऐसे मे गेंद किसके पाले मे जाती ये तो आनेवाला समय बताएगा.
बह्ररहाल 22 शिटो पालिका पालिका मे 11 पार्षद कांग्रेस के है और 10 भाजपा के,, वही 1 निर्दलीय पार्षद है,, और अध्यक्षपद कांग्रेस के पाले मे गया है,,
उपाध्यक्ष की दौड़ मे शामिल – कांग्रेस से 3 नाम जोर पकड़ रहा है जिसमे सूरज यादव, अरविन्द वैष्णव,सहित महिला पार्षद के रूप मे गौरी श्रवण सोनकर का नाम जोरो पर है,, वही भाजपा से जीतेन्द्र दावड़ा, पूर्व उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह, सहित जय प्रकाश मिश्रा का नाम भी उछल रहा है,,

सूरज यादव पहली बार चुनाव लड़े है और भाजपा का गढ़ माने जाने वाले शिवाजी वार्ड मे कांग्रेस का परचम लहराये है,

अरविन्द वैष्णव कांग्रेस के अपराजिता योद्धा माने जाते है,, 5 बार से उन्होंने कांग्रेस को जीत दिलाई है,, जिसमे 3 बार उन्हें अलग अलग वार्ड मे जीत मिली है.

गौरी श्रवण सोनकर को लेकर कहा जा सकता है कि नगर पालिका के इतिहास मे अब तक इस पद पर कोई महिला नहीं बैठी है

वही भाजपा से जितेंद्र दावड़ा का नाम सबसे ऊपर नजर आ रहा,, 2 बार से लगातार जीतते आ रहे है सरल स्वभाव के श्री दावड़ा वरिष्ठ नेताओं की पसंद है,, बीते कार्यकाल मे भी उनकी छबि साफ सुथरी रही है,,

इसका उपरात पूर्व उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह का नाम भी चर्चा मे चल रहा है जो शांत स्वभाव के माने जाते है,,

वही यदकदा जय प्रकाश मिश्रा के नाम पर भी चर्चा नजर आ रही है.
अब देखने वाली बात यह होंगी कि इस कुर्सी पर कौन विराजमान होगा,, किसके नाम पर मुहर लगेगी,, यह तो आनेवाले कुछ दिनों मे सामने आ जायेगा।