
मुंगेली – पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायक देवेंद्र यादव सहित अधिकारियो के घर सीबीआई की पड़ी रेड पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओ मे आक्रोश व्याप्त है।
गौरतलब हो कि सुबह सीबीआई टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित सरकारी आवास और उनके भिलाई स्थित निजी आवास में सुबह अधिकारियों ने दबिश दी है। इससे पूर्व भी केंद्रीय अंवेशन ब्यूरो ईडी ने भी बीते दिनों छापेमारी कार्यवाही की थी,, आज पड़े छापे मे रायपुर IPS आरिफ शेख, विनोद वर्मा के घर, भिलाई में विधायक देवेंद्र यादव के घर पर भी CBI छापे की खबर IPS अभिषेक पल्लव, के भिलाई निवास पर भी CBI की दबिश दी। मिली जानकारी के अनुसार महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में CBI ने दबिश है।

इस पुरे मामले मे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा द्वेषपूर्ण राजनीती की जा रही है हमारे मुखिया और अन्य लोगो के घर पड़े इस छापे ने यह सिद्ध किया है,, पूर्व मे भी ईडी द्वारा छापा मारा गया था,, जिसका पुरे प्रदेश स्तर पर विरोध हुआ,, जिला कांग्रेस कमेटी ऐसे कार्यों का पुरजोर विरोध करती है। आनेवाले समय मे प्रदेश की जनता जवाब देगी।