
मुंगेली – भूमाफियाओ के अजब गजब कारनामे थमने का नाम नहीं ले रहे है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक जमीन के दो खरीददारों से रजिस्ट्री तो कही बयाना देकर जमीन मालिकों को उलझाए रखना इन भू माफियाओ का बतौर अधिकार नजर आने लगा है।

गौरतलब हो कि भूमाफियाओ का आतंक इस कदर बढ़ता जा रहा है कि मिली जानकारी के अनुसार नगर के समीपस्थ एक जमीन को अपने चहेते से मिल कर दो बार बेच दिया गया,, जिसमे कुछ ऐसे नाम भी सामने आ रहे है जो सफ़ेद पोश और रसूखदार है. ऐसा मामला जिले के लिए कोई एक नहीं है,, भूमाफियाओ के चलते सरकारी जमीने भी सुरक्षित नहीं है, कही तालाब को पाट के प्लाटिंग किया जा रहा तो कही नहर लाइन के पास होने वाले प्लाटिंग पर पार की जमीनो को भी कब्जा कर बेचने की बाते सामने आ रही है। जिसके चलते ऐसे कई सवालों के पुलिंदे खड़े होने लगे है।