
मुंगेली – इसकी टोपी उसके सर की तर्ज मे फल फूल रहा रहा जमीन दलाली का धंधा बेखौफ बदस्तूर जारी है, कही पम्पलेट तो कही पोस्टर के सहारे अपने गोरखधंधे का प्रचार करने वाले ये जिले मे लगी रजिस्ट्री पर रोक के बावजूद भी एग्रीमेंट के सहारे अपने काम को अंजाम दे रहे है।
लगातार खबरों के प्रकाशन के बाद जिला प्रशासन ने इनपर शिकजा कसने जमीन रजिस्ट्री पर रोक लगाई थी,, वही नगर सहित आसपास मे होने वाले प्लाटिंग पर कार्यवाही करते उनके बोर्ड, काटे गए रास्तो की खुदाई सहित कुछ लोगो को नोटिस जारी किया था. किन्तु समय के साथ सब शांत हो गया, और इनके काम पुनः शुरू हो गए। मिली जानकारी के अनुसार एग्रीमेंट के दौरान दिखाए गए सपनो का जमीनी हकीकत से कोई वास्ता नजर नहीं आता, और इनके चुंगल मे फसने वालों के पास शिवाय पछतावे के कोई चारा नहीं रहता।