
मुंगेली – जिला मुख्यालय मुंगेली से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर निरजाम गांव हैं। वहां के निवासियों का वृक्षारोपण के प्रति अलग ही लगाव है। कुछ दिन पहले विजय साहू द्वारा जन्मदिन अवसर में वृक्षारोपण किया था। उसी प्रकार हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश के पहली त्यौहार हरेली के अवसर में दुजराम साहू द्वारा मुक्तिधाम में कदम के 14 एवं 2 करौंज का वृक्षारोपण किया गया। दुजराम साहू ने बताया कि मेरा जन्म स्थान निरजाम हैं। अब मेरा रहना-बसना एवं व्यवसाय मुंगेली में ही हैं। मेरा वेल्डिंग का दुकान है। दुकान में काम करते करते एक दिन ख्याल आया कि पूर्वज के आशीर्वाद से अब सक्षम हो गया हु तो जन्मभूमि के लिए कुछ करूं ये सोच कर हरेली के पावन पर्व में कदम के 14 व करौंज के 2 वृक्षारोपण कर ट्रिगार्ड से सुरक्षित किया। इस पुण्य काम में जितेंद्र साहू सरपंच, सुभाष साहू पंच,सुखनंदन साहू, चतुरानन साहू, दानीराम, रूपेंद्र साहू,टीकम साहू,रोशन साहू, मुकेश, दुर्गेश, हेमंत साहू, गीतराम,मन्नू , दीक्षा साहू का विशेष सहयोग रहा।