

मुंगेली – कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार पार्टी को मजबूर बनाने की दिशा मे पहल की जा रही है,, ताकि नगर पंचायत मे सक्रिय विपक्ष की भूमिका निभाई जा सके,, इसी कड़ी मे जिला कांग्रेस कमेटी, मुंगेली के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा की अनुशंसा पर नगर पंचायत जरहागांव एवं सरगांव के पार्षद दल का नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया। नगर पंचायत जरहगाव से नेता प्रतिपक्ष के रूप मे प्रभा सदाराम कश्यप को एवं सरगांव से वरिष्ठ पार्षद रामखिलवन साहू को नेताप्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौपी गईं।
अपनी नियुक्ति पर प्रभा सदाराम कश्यप ने अपनी नियुक्ति पर सभी वरिष्ठ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिलाध्यक्ष द्वारा जताये गए भरोसे पर खरा उतरे का पुरा प्रयास करुँगी। और सक्रिय विपक्ष की भूमिका अदा करुँगी।