

मुंगेली – समय रहते नगर लाइनिंग की साफ सफाई और मरम्मत मे होने वाली कोताहीयों का नतीजा बरसात के दिनों मे सामने आता है जिसका हालिया उदाहरण बिलासपुर मुंगेली मुख्य मार्ग मे नहर का पानी भराव को देखकर लगाया जा सकता है, बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण मुंगेली-बिलासपुर रोड स्थित नहर का पानी सड़को पर पहुंच गया है जिसके चलते लोगो को आवाजही मे दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा है,, वही नहर का पानी आसपास के घरों में भरने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थिति की जानकारी मिलते ही कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अभिलाष सिंह एवं पार्षद प्रतिनिधि श्रवण सोनकर सुबह से ही सक्रिय रहे। उन्होंने तत्काल एसडीएम से चर्चा कर हालात की जानकारी दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने राजस्व विभाग के माध्यम से पटवारी रामकांत टंडन एवं संबंधित विभाग के एक कर्मचारी को मौके पर भेजा.

अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और राहत व्यवस्था बनाने में मदद शुरू की। स्थानीय लोगों ने बताया कि समय रहते कार्रवाई होने से बड़ी समस्या टल गई, लेकिन अब भी लगातार बारिश के कारण हालात चिंताजनक बने हुए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है, ताकि हर साल बारिश के मौसम में उन्हें इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

नहर के समीप लगा ट्रांसफार्मर हादसों को दे रहा नेवता – नहर के नजदीक जमीन से थोड़ा ही ऊपर लगा बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर लगा है जिसकी खुली तारे किसी बड़े हादसों को निमंत्रण दे रही है, ज्ञात हो कुछ दिनों पहले इसके चपेट मे आने से एक भैस की मौत हो गईं थी