
मुंगेली/ नगर में स्थापित गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन झांकी की स्वागत आदि को लेकर आगर स्पोर्ट्स क्लब की बैठक हुई।
जिला मुख्यालय नगर में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन रविवार 7 सितंबर को शाम 6 बजे से किया जाएगा। प्रतिमाओं का एकत्रीकरण कृषि उपज मंडी प्रांगण में होने के पश्चात विसर्जन झांकी निकलेगी, आगर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा कई वर्षों से श्री परशुरामजी चौक पुराना बस स्टैंड में मंच बनाकर गणेश एवं दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु मंच के सामने पहुँचे प्रतिमाओं की पूजा अर्चना व समितियों का स्वागत किया जाता है। इसी संदर्भ में आगर स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों की बैठक अध्यक्ष किशोरीलाल केशरवानी के निवास पर हुई जिसमें समिति के सदस्यों के बीच कार्य विभाजन किया गया। बैठक में अध्यक्ष किशोरीलाल केशरवानी,शैलेश पाठक, हेमेंद्र गोस्वामी, स्वतंत्र मिश्रा, सुनील पाठक, आशीष मिश्रा, कोटूमल दादवानी आदि उपस्थित रहे।