

रायपुर – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने भेट करते हुए, रायपुर, रायगढ़ और कोरबा में करेंगे पॉवर प्लांट का विस्तार 60 हज़ार करोड़ का निवेश कर बढ़ाएंगे 120 MV तक अतिरिक्त पॉवर उत्पादन सहित 5 हज़ार करोड़ सीमेंट प्लांटों में भी
CSR मद से 10 हज़ार करोड़ देने घोषणा की।